छत्तीसगढ़:- मुख्यमंत्री साय आज तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव संक्रांति परब का करेंगे शुभारंभ | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

National

छत्तीसगढ़:- मुख्यमंत्री साय आज तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव संक्रांति परब का करेंगे शुभारंभ

Date : 14-Jan-2025

 रायपुर,14 जनवरी । छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक, धार्मिक और विज्ञानी महत्व के तातापानी में तीन दिवसीय मकर संक्रांति महोत्सव (महाेत्सव संक्रांति परब) का भव्य शुभारंभ आज मंगलवार काे हाेने जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में आज दोपहर 12 बजे तातापानी महोत्सव संक्रांति परब का शुभारंभ होगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को 167.25 करोड़ रुपये के विकास कार्याें की सौगात देंगे, जिसमें 124.10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 134 निर्माण कार्याें का भूमिपूजन और 43.14 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 58 कार्याें का लोकार्पण शामिल हैं। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी में आयोजित इस तीन दिवसीय महाेत्सव के दौरान सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढ़ी, बॉलीवुड और भोजपुरी के कलाकारों द्वारा शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव के प्रथम दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 300 जोड़े परिणय सूत्र में आबद्ध होेंगे।

उल्लेखनीय है कि अपने गर्म जल स्त्रोत एवं धार्मिक महत्व के कारण देश भर में विख्यात तातापानी में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 से 16 जनवरी तक भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। यहां छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement