तेलंगाना में बचावकर्मियों ने नागरकुरनूल जिले में आंशिक रूप से ध्वस्त श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर (एसएलबीसी) सुरंग परियोजना से एक महीने से अधिक समय बाद एक और शव बरामद किया। जिला कलेक्टर बदावथ संतोष ने मीडिया को बताया कि कल सर्च ऑपरेशन के दौरान शव बरामद किया गया। इसके साथ ही अब तक बरामद शवों की कुल संख्या दो हो गई है।
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मनोज कुमार के रूप में हुई है, जो सुरंग परियोजना की अनुबंध फर्म में इंजीनियर के रूप में काम करता था। शव को नियमों के अनुसार अन्य प्रक्रियाओं के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मृतक के पार्थिव शरीर को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में उसके पैतृक स्थान पर भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जब तक सभी फंसे हुए लोगों का पता नहीं चल जाता, तब तक तलाशी अभियान जारी रखा जाए। गौरतलब है कि पिछले महीने जब सुरंग ढही थी, तब दो इंजीनियरों समेत 8 लोग उसमें फंस गए थे।