कानपुर: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नए संघ भवन और अंबेडकर सभागार का किया उद्घाटन, बोले – आपसी मतभेदों ने देश को कमजोर किया | The Voice TV

Quote :

" कृतज्ञता एक ऐसा फूल है जो महान आत्माओं में खिलता है " - पोप फ्रांसिस

National

कानपुर: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नए संघ भवन और अंबेडकर सभागार का किया उद्घाटन, बोले – आपसी मतभेदों ने देश को कमजोर किया

Date : 15-Apr-2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने सोमवार को कानपुर में नवनिर्मित संघ भवन और डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने सामाजिक एकता, देश की ऐतिहासिक चुनौतियों और संघ की भूमिका पर महत्वपूर्ण बातें साझा कीं।

हम आपसी मतभेदों में उलझे, विदेशी आक्रांताओं ने उठाया फायदा” – भागवत

उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जुटे जनसमूह को संबोधित करते हुए डॉ. भागवत ने कहा,

इतनी भीड़ मैंने पहले कभी नहीं देखी। हमारे समाज में पिछले दो हजार वर्षों से आपसी मतभेद और स्वार्थ चलते रहे। इन्हीं कमजोरी का लाभ विदेशी आक्रांताओं ने उठाया और हमें कमजोर किया।

उन्होंने कहा कि संघ का कार्य केवल स्वयं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित है। नया संघ भवन समाज में चल रहे सकारात्मक कार्यों को जोड़ने और दिशा देने वाला केंद्र बनेगा।

डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, कहा विषमता के बावजूद समाज के लिए लड़े

मोहन भागवत ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा,

बचपन से ही बाबा साहेब को भेदभाव और विषमता का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने जीवन भर समाज को जोड़ने और समानता लाने के लिए संघर्ष किया।

संघ प्रमुख का दौरा: 15 से 17 अप्रैल तक कई बैठकें

डॉ. भागवत की तीन दिवसीय कानपुर यात्रा के दौरान संघ के विभिन्न विभागों की बैठकों का आयोजन होगा:

  • 15 अप्रैल: कोयला नगर शाखा, कानपुर पूर्व में सेवा विभाग के कार्यकर्ताओं से मुलाकात
  • 16 अप्रैल: निराला नगर शाखा में पर्यावरण और सामाजिक समरसता से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
  • 17 अप्रैल: प्रांत कार्यकारिणी की बैठक, जिसमें संघ शताब्दी वर्ष से जुड़े पंच परिवर्तन विषयों पर चर्चा होगी।

इनमें प्रमुख विषय होंगे:

  • नागरिक कर्तव्य
  • पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली
  • सामाजिक समरसता
  • पारिवारिक मूल्य
  • स्वबोध (आत्मचिंतन)

आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया संघ भवन

कार्यक्रम में बताया गया कि नवनिर्मित चार मंजिला संघ भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

  • बेसमेंट में पार्किंग और एक विशाल लाइब्रेरी बनाई गई है।
  • भवन में प्राकृतिक वेंटिलेशन का विशेष ध्यान रखा गया है।
  • जगह-जगह बड़ी खिड़कियां दी गई हैं जिससे दिन में कृत्रिम रोशनी की आवश्यकता नहीं होगी।

इस नवनिर्मित भवन को संघ की विचारधारा और सामाजिक समर्पण के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है।

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement