पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट : सीएम स्टालिन ने की मुआवजे की घोषणा | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट : सीएम स्टालिन ने की मुआवजे की घोषणा

Date : 01-Jul-2025

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विरुधुनगर जिले के सत्तूर तालुक के चिन्नक्कमनपट्टी गांव की एक निजी पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। उन्होंने श्रमिकों की मौत पर गहरा दुःख और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने बयान जारी कर कहा, "मैं यह दुखद समाचार सुनकर बहुत स्तब्ध और दुखी हूं कि आज (01.07.2025) सुबह करीब 8.30 बजे विरुधुनगर जिले के सत्तूर तालुक के चिन्नाक्कमनपट्टी गांव में संचालित एक निजी स्वामित्व वाली पटाखा फैक्ट्री में हुए अप्रत्याशित विस्फोट में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनके नाम हैं मीनामपट्टी, शिवकाशीतालुक के महालिंगम, अनुपंकुलमकेचेल्लापंडियन, मध्यसेना के लक्ष्मी, ओ. कोविलपट्टी, विरुधुनगर तालुक के राममूर्ति, सर्विकारनपट्टी के रामजयम और सूलक्करई के वैरामनी।

"उन्होंने कहा, "मैंने पांच लोगों के लिए विशेष उपचार का आदेश भी दियाहै, जिनके नाम हैं लिंगुसामी, मणिकंदन, करुप्पासामी, मुरुगलक्ष्मी, जिनका शिवकाशी सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है और अझुगराजा, जिनका मदुरै सरकारी राजसी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जो इस घटना में घायल हुए थे।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों और रिश्तेदारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल और अस्पताल में उपचार करा रहे लोगों को एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायल और अस्पताल में उपचार करा रहे लोगों को पचास-पचास हजार रुपये मुख्यमंत्री सामान्य राहत कोष से देने का ऐलान करता हूं।"

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement