पाकिस्तानी युवक 4 माह पहले कच्छ में पकड़ा गया था, फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

National

पाकिस्तानी युवक 4 माह पहले कच्छ में पकड़ा गया था, फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

Date : 10-Jul-2025

कच्छ, 10 जुलाई । भारत और पाकिस्तान की संवेदनशील कच्छ सीमा पर घुसपैठ की घटनाओं में कमी आई है लेकिन कभी-कभी पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों से लोग भारत में प्रवेश कर जाते हैं। ऐसा ही एक मामला चार महीने पहले भारत की सीमा में घुसने का सामने आया है।

कच्छ की सीमा पर भुज तालुका के खावड़ा के पास बन रहे एशिया के सबसे बड़े नवीकरणीय ऊर्जा पार्क (रिन्यूएबल एनर्जी पार्क) में एक पाकिस्तानी युवक घुस आया था, जिसे पकड़ लिया गया। सिंध प्रांत के मिठी थरपारकर क्षेत्र का 18 वर्षीय युवक लव कुमार स्वरूपचंद देव उर्फ पटेल (भील) पारिवारिक झगड़े के चलते भारत भाग आया था।

एटीएस और आईबी ने पकड़ा था

कच्छ सीमा के खावड़ा क्षेत्र के सोलर पार्क में चार महीने पहले यह पाकिस्तानी युवक पकड़ा गया था। खावड़ा पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, मार्च में एटीएस और आईबी ने इस युवक को पकड़ा था। उस समय उसने बताया कि घर में परिवार के साथ झगड़ा हुआ था और हिंदुस्तान जाने की बात कहकर वह सीमा पार कर सोलर पार्क तक पहुंच गया। उस समय वह नाबालिग था।

भारत आने के लिए कोई पास या परमिट नहीं था

एटीएस द्वारा उससे पूछताछ की गई और बाद में उसे संयुक्त जांच केंद्र (जेआईसी) के हवाले कर दिया गया। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मिठी थरपारकर का रहने वाला लव कुमार नामक यह युवक बिना किसी पास, परमिट या वीजा के अंतरराष्ट्रीय सीमा लांघकर भारत में घुस आया था, जिस पर फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement