उत्तराखंड : पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा, आठ की मौत, छह घायल | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

उत्तराखंड : पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा, आठ की मौत, छह घायल

Date : 15-Jul-2025

देहरादून, 15 जुलाई । उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुलाली में एक मैक्स वाहन थल नदी में जा गिरा। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घाय हुए हैं। सभी का इलाज जारी है। वाहन में कितने लोग सवार थे, इसकी आधिकारिक जानकरी नहीं मिली है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने मौके की ओर टीम रवाना की है और मौके पर पुलिस, राजस्व, आपदा प्रबंधन टीम के साथ ही स्थानीय लोग रेस्क्यू में जुटे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटना पर दुख जताया है।

पुलिस कन्ट्रोल से मिली जानाकारी के मुताबिक मंगलवार शाम 5.20 बजे तहसील देवलथल अन्तर्गत थल मुवानी मोटर मार्ग पर स्थान मुवानी पुल के समीप एक मैक्स वाहन (संख्या UK05 TA 0193) मुनस्यारी से पिथौरागढ़ को आ रहा था। मुवानी पुल के समीप अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। घटना की सूचना के बाद मौके पुलिस टीम, राजस्व टीम, स्थानीय लोग, 108 एम्बुलेन्स मौके पर पहुंची है। इस हादासे में आठ लोगों की मौत की सूचना है जबकि छह लोग हैं। सभी घायलों एवं मृतकों का रेसक्यू कर लिया गया है। दो घायलों को जिला चिकित्यालय पिथौरागढ़ भेजा गया है। विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement