सेक्टर-59 में इंग्लैंड की साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी का पूर्ण परिसर शुरू
साउथेम्पटन विश्वविद्यालय की डिग्री को वैश्विक स्तर पर मिलेगी मान्यतागुरुग्राम में शुरू हुई इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी, सीएम सैनी ने किया उद्घाटन
गुरुग्राम, 16 जुलाई । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को अपने गुरुग्राम दौरे के दौरान यहां इंग्लैंड की साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी के पूर्ण परिसर का उद्घाटन किया। सेक्टर-59 में इस यूनिवर्सिटी का पूर्ण परिसर बनने के बाद समारोह में मुख्यमंत्री ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी की डिग्री को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिलेगी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह मौजूद रहे।
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि साउथेम्पटन विश्वविद्यालय भारत और इंग्लैंड के बीच शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते सहयोग का प्रतीक है। विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन भारत के भविष्य और हमारे युवाओं के सपनों के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। सीएम सैनी ने कहा कि यह नया परिसर युवाओं के लिए अवसरों का एक नया द्वार खोलेगा और साथ ही हरियाणा के लिए बहुत ही स्वर्णिम अध्याय जोडऩे का अवसर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वसुधैव कुटुम्बकम की जो सोच है यह यह विश्वविद्यालय वन फैमिली वन फ्यूचर के सिद्धांत पर मुहर है। उन्होंने कहा कि इसी नीति के तहत पहली बार अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी को भारत में एक और परिसर स्थापित करने के लिए यूजीसी से मान्यता मिली है। यह यूनिवर्सिटी भारत के शिक्षा मानकों को नई उंचाई पर ले जाने में सहायक सिद्ध होगी। सीएम सैनी ने कहा कि इस यूनिवर्सिटी में छात्रों को इंग्लैंड जैसी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और अनुभव मिलेगा और प्रतिष्ठित डिग्री भी प्राप्त होगी, जिसकी वैश्विक स्तर पर मान्यता होगी। छात्रों को इंग्लैंड में एक सेमेस्टर के अध्ययन का विकल्प भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अनूठा अवसर है जो वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करेगा। दुनिया के बदलते स्वरूप पर बोलते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज के वैश्विक बाजारों का स्वरूप बदल रहा है। हाई स्किल्ड और हाई प्रोडेक्टिविटी की मांग चारों ओर है। उन्होंने कहा कि साउथैम्पटन विश्वविद्यालय का परिसर हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का हब बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस यूनीवर्सिटी में 4 स्नातक और 2 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम होंगे, जिनमें बीएससी बिजनेस मैनेजमेंट, बीएससी अकाउंटिंग, फाईनेंस, कम्पयूटर साइंस, बीएससी इकोनोमिक्स, एमएससी इंटरनेशनल मैनेजमेंट शामिल हैं।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारा लक्ष्य हरियाणा को एक कौशल हब बनाना है जहां युवाओं को न केवल रोजगार मिले, बल्कि युवा रोजगार देने वाला भी बने। विश्व के साथ कदमताल करने के लिए आने वाले समय में हमें तेजी से आगे बढऩा होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने नई शिक्षा नीति का जो विजन रखा है, इस विजन को साकार होने के लिए विश्व स्तरीय शैक्षणिक संस्थाओं का होना जरूरी है। नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्यमिता को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश में स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा रहा है। सीएम ने कहा कि भारत के पास दुनिया की सबसे बड़ी युवा शक्ति है। इस युवा शक्ति को सही दिशा देने की जरूरत है। यह यूनिवर्सिटी इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।