नई दिल्ली, 16 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सेना पर की गयी टिप्पणी को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि देश विरोधी बयान देना अब राहुल गांधी की आदत बन गयी है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से कहा कि यह वही राहुल गांधी हैं जिन्होंने कहा था कि चीनी सैनिक हमारे भारतीय सैनिकों को पीट रहे हैं। भारतीय सेना का अपमान करने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और इसी मामले में उन्हें जमानत मिली है। इन बयानों को लेकर राहुल में कोई शर्मिंदगी भी नहीं है। वह आदतन अपराधी हैं और अपराध करतें रहेंगे। जमानत मिलने के बाद भी वह फोटो खिंचवाने के लिए पोज दे रहे थे, उनमें इतनी ही शर्म बची है।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने एक दिन पहले ही राहुल गांधी को सेना पर टिप्पणी मामले में जमानत दे दी। यह मामला वर्ष 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के बारे में दिए गए कथित अपमानजनक बयान से जुड़ा हुआ है।
भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने अशोक गहलोत के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गहलोत शायद किसी नई याददाश्त ताजा करने वाली बीमारी से ग्रस्त हैं। वह कह रहे थे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) राजीव गांधी का सपना था। राजीव गांधी का 1991 में निधन हो गया था। उस समय मुझे नहीं पता कि दुनिया में किसी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में सुना भी था या नहीं। फिर भी यह राजीव गांधी का सपना बन गया। एक परिवार की तारीफ करने में ये लोग अपने ज्ञान का परिचय ऐसे देते हैं जो जनता में शक पैदा करता है।