नई दिल्ली, 15 जुलाई। नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में कांग्रेस नेता की गिरफ़्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस से इस मुद्दे पर जवाब मांगा है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता अनिल के. एंटनी ने केन्द्रीय कार्यालय में मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे के सहयोगियों के पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किए जाने पर जमकर हमला बोला।
भाजपा प्रवक्ता एंटनी ने कहा कि महाराष्ट्र के ठाणे में कांग्रेस के पदाधिकारी लिंगराज कन्नी अपने दो साथियों इमरान और तौसीफ के गिरफ्तार किए गए हैं। इन तीनों के पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ की 120 बोतल बरामद हुई हैं। ठाणे पुलिस इन तीनों लोगों को नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि लिंगराज कन्नी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कर्नाटक सरकार में मंत्री एवं उनके बेटे प्रियांक खड़गे के बहुत करीबी सहयोगी हैं। लिंगराज कन्नी प्रियांक खड़गे की गृह निर्वाचन सीट कलबुर्गी का ब्लॉक अध्यक्ष है। हर दिन भाजपा सरकार से जवाबदेही की मांग करने वाली कांग्रेस पार्टी, अब उनके अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता प्रियांक खड़गे के करीबी की गिरफ्तारी पर चुप्पी साधे बैठे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी से प्रश्न पूछे कि इस मामले पर मल्लिकार्जुन खड़गे एवं प्रियांक खड़गे पर जवाबदेही कब तय की जाएगी? राहुल गांधी और कांग्रेस इस मुद्दे पर कब चुप्पी तोड़ेंगे?
अनिल एंटनी ने डीएमके शासित मदुरै नगर निगम में भू-राजस्व घोटाले मामले में भी तमिलनाडु सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके द्वारा शासित मदुरै नगर निगम में, उनके कई सलाहकारों द्वारा सॉफ्टवेयर में हेराफेरी कर भूमि अभिलेख बेहद कम कीमत पर दर्ज कराए जाने का मामला सामने आया है। इस घोटाले के कारण तमिलनाडु को 150 से 200 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का "कर-राजस्व" का नुकसान हुआ है। यह पिछले 10 वर्षों में तमिलनाडु में हो रहे घोटालों की शृंखला का एक कड़ी है। डीएमके सरकार के दौरान पहले हजारों करोड़ रुपये का घोटाले हुए हैं, मत्स्य पालन घोटाले, रेत खनन घोटाले, ईटीएल अवसंरचना घोटाला, शराब घोटाला, और अब नवीनतम मामला मदुरै नगर निगम भू-राजस्व घोटाले उजागर हुए हैं।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, इसलिए भारतीय जनता पार्टी तमिलनाडु की जनता से अपील करती है कि तमिलनाडु में भाजपा-एनडीए की सरकार बनाए। साथ ही उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से मांग की कि मदुरै नगर निगम घोटाले सहित इन सभी भ्रष्टाचार के मामलों के दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करे और तमिलनाडु की जनता को सुशासन प्रदान करें।