नई दिल्ली, 22 जुलाई। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि संसद भवन की मस्जिद में सपा की बैठक अखिलेश यादव की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई है। तस्वीर जारी करते हुए उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष से लेकर कई उनके सांसद इस तस्वीर में साफ देखे जा सकते हैं। तस्वीर में रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी भी मौजूद हैं। मोहिबुल्लाह नदवी इसी मस्जिद में इमामत किया करते थे। लेकिन वो मस्जिद छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं हैं।
एक विज्ञप्ति जारी कर जमाल सिद्दीक़ी ने कहा कि आज तो हद ही हो गई। सपा नेताओं ने संसद में बनी मस्जिद को अपनी पार्टी का कार्यालय बना लिया। जिसकी अल्पसंख्यक मोर्चा कड़े शब्दों में निंदा करता है।
उन्होंने कहा कि वे दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड से मांग करेंगे कि रामपुर से सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को पार्लियामेंट की मस्जिद की इमाम की जिम्मेदारी से तत्काल हटाकर उनके ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई करें। जमाल सिद्दीक़ी ने कहा कि वे 25 जुलाई, शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद इसी मस्जिद में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अखिलेश यादव और उनके सांसद द्वारा की गुस्ताख़ी का विरोध कर आपत्ति दर्ज कराएंगे।