हरिद्वार, 22 जुलाई । हरिद्वार में श्रावण मास के विश्व प्रसिद्ध कांवड़ मेले को प्रारंभ हुए आज 12वां दिन है। अब केवल एक दिन का मेला शेष बचा है। बुधवार को शिव चतुर्दशी पर भोले भंडारी के जलाभिषेक के साथ मेला पूर्ण हो जाएगा। मेले की शुरुआत से आज, मंगलवार की शाम तक 04 करोड़ 12 लाख 90 हजार से ज्यादा कांवड़ियों ने हरिद्वार से गंगा जल भरकर अपने गंतव्य स्थानों के लिए प्रस्थान कर चुके हैं।
शिवभक्तों के हुजूम से हरिद्वार पूरी तरह भगवामय हो गया है। बीते तीन दिंन से हरिद्वार में डाक कांवड़ियों की धूम है। आज बैरागी कैंप, दक्षेश्वर पार्किंग सहित सभी पार्किंग डाक कांवड़ियों और उनके वाहनों से भर गए हैं। ऐसे में कांवड़ियों को जहां जगह मिली, वहीं उन्होंने अपना वाहन पार्क कर दिया। बुधवार को श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि भगवान शिव के जलाभिषेक की पूर्व संध्या यानी मंगलवार शाम तक सर्वाधिक 56 लाख शिव भक्त कांवड़ियों ने हरिद्वार से गंगाजल भरा। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेला शुरू होने के बाद से मंगलवार शाम तक 04 करोड़ 12 लाख 90 हजार कांवड़िए जल भरकर अपने गंतव्यों को रवाना हो चुके हैं।
पुलिस प्रशासन के मुताबिक आज गंगा में डूब रहे 17 कांवड़ियों में से 14 को एसडीआरएफ एवं सेना की टीम ने स-कुशल रेस्क्यू किया, 03 कांवड़िये लापता हैं। मंगलवार को खोए हुए 56 लोगों में से 42 को पुलिस ने ढूंढकर परिजनों से मिलाया। कांवड़ियों की भारी भीड़ के बावजूद हरिद्वार जनपद में कानून व यातयात व्यवस्था सामान्य रही।