स्टार्टअप एक्सेलरेटर वेवएक्स, जो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत संचालित होता है, ने 'भाषा सेतु' चैलेंज में भाग लेने वालों के लिए प्रोटोटाइप जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जुलाई कर दिया है।
यह चैलेंज स्टार्टअप्स को 12 प्रमुख भारतीय भाषाओं में वास्तविक समय अनुवाद, लिप्यंतरण और ध्वनि स्थानीयकरण जैसे समाधान विकसित करने के लिए एआई-आधारित टूल बनाने का आमंत्रण देता है।
'भाषा सेतु' पहल का लक्ष्य एक समावेशी और स्वदेशी डिजिटल शासन को बढ़ावा देना है, जहां रियल-टाइम भाषा अनुवाद तकनीक को गति दी जा सके।
इस चैलेंज के जरिए ओपन-सोर्स या कम लागत वाली एआई तकनीकों को बढ़ावा दिया जा रहा है, साथ ही ऐसे स्वामित्व मॉडल्स को भी प्रोत्साहन मिल रहा है जो मापनीय और व्यापक रूप से सुलभ हों।
इच्छुक प्रतिभागी आधिकारिक वेवएक्स पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं और अपने प्रोटोटाइप प्रस्तुत कर सकते हैं।