प्रधानमंत्री मोदी चार दिवसीय ब्रिटेन और मालदीव दौरे पर आज होंगे रवाना | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

प्रधानमंत्री मोदी चार दिवसीय ब्रिटेन और मालदीव दौरे पर आज होंगे रवाना

Date : 23-Jul-2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से चार दिवसीय आधिकारिक विदेश यात्रा पर रवाना होंगे, जिसमें वह यूनाइटेड किंगडम और मालदीव का दौरा करेंगे।

यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मुलाकात करेंगे और किंग चार्ल्स तृतीय से शिष्टाचार भेंट करेंगे। इसके साथ ही वह भारत-ब्रिटेन के प्रमुख व्यापारिक नेताओं के साथ भी विचार-विमर्श करेंगे।

नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि यह यात्रा भारत-ब्रिटेन संबंधों को नई दिशा देने और आर्थिक साझेदारी को गहरा करने के लिए महत्वपूर्ण है।

आकाशवाणी समाचार से बातचीत में ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम कुमार दोरईस्वामी ने इस यात्रा को दोनों देशों के लिए लाभदायक बताया। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता (FTA) एक महत्वाकांक्षी दस्तावेज होगा, जिसका दोनों देशों की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

यात्रा के दूसरे चरण में, प्रधानमंत्री मोदी 25 से 26 जुलाई तक मालदीव की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। यह दौरा राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के निमंत्रण पर हो रहा है।

26 जुलाई को, प्रधानमंत्री मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान वह राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

विदेश सचिव मिस्री ने यह भी कहा कि मालदीव, भारत की "पड़ोसी प्रथम नीति" और "विजन सागर" (Security and Growth for All in the Region) का एक महत्वपूर्ण साझेदार है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement