प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने 27 और 28 जुलाई को तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। अपनी यात्रा के पहले दिन यानी 27 जुलाई को, प्रधानमंत्री अरियालुर जिले के गंगईकोंडा चोलपुरम में आयोजित राजा राजेंद्र चोल प्रथम की गंगा विजय की 1000वीं वर्षगांठ में भाग लेंगे।
यह भव्य आयोजन यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल बृहदीश्वर मंदिर में किया जा रहा है, जहाँ तमिलनाडु सरकार 23 जुलाई से राजेंद्र चोल की जयंती मना रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक स्मारक सिक्का भी जारी कर सकते हैं।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा चोल वंश के गौरवशाली इतिहास को दर्शाते हुए, गंगा विजय, कदाराम अभियान, शैव धर्म, और चोल युग से जुड़ी लघु मूर्तियों पर आधारित एक फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है।
अपनी यात्रा के दूसरे दिन यानी 28 जुलाई को, प्रधानमंत्री मोदी थूथुकुडी में उन्नत और आधुनिक हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे।
1992 में निर्मित इस हवाई अड्डे का 381 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिकीकरण और विस्तार किया गया है।
अब इसका रनवे 1350 मीटर से बढ़ाकर 3000 मीटर कर दिया गया है, जिससे यहां एक साथ पांच विमानों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो गई है।
यह दौरा सांस्कृतिक विरासत के सम्मान और आधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास — दोनों दृष्टिकोणों से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।