हैदराबाद, 27 फरवरी (हि.स.)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और स्थानीय सांसद असदुद्दीन ओवैसी के रिश्तेदार व प्रख्यात चिकित्सक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सांसद असदुद्दीन ओवैसी और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के समधी डॉ. मजहर उद्धीन खान (60 वर्ष) ने खुद गोलीमार कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बंजारा हिल्स के अपने आवास पर खुद को बंदूक से गोली मार ली है। परिजन उन्हें गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल ले गए। जानकारी के अनुसार ओवैसी की बेटी डॉ. मजहर उद्धीन खान के बेटे को ब्याही है।
अपोलो अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि डॉ. मजहर को सोमवार की दोपहर दो बजे अपोलो जुबली हिल्स स्थित आपातकालीन विभाग में मृत अवस्था में लाया गया है। उसके सिर के दाहिने हिस्से में घाव था। पुलिस को आगे की जांच के लिए सूचित किया गया है।
घटना के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक (डीसीपी) जोएल डेविस ने बताया कि ऐसा लगता है कि डॉ. मजहर ने अस्पताल लाने से 4 घंटे पहले बंदूक से खुद को गोली मार ली। उसके पास हथियार का लाइसेंस है। पुलिस जांच कर रही है कि इस्तेमाल किया गया हथियार लाइसेंसी हथियार है या नहीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक और परिजनाें के बीच संपत्ति और पारिवारिक विवाद होने की भी अटकलें लग रही हैं।पुलिस की जांच चल रही है।
