सीमा पार से संचालित हथियारों की तस्करी के मॉड्यूल का पर्दाफाश, छह सदस्य गिरफ्तार | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

National

सीमा पार से संचालित हथियारों की तस्करी के मॉड्यूल का पर्दाफाश, छह सदस्य गिरफ्तार

Date : 11-Sep-2025

विदेशी हैंडलरों के निर्देशों पर सिंडिकेट चला रहा था गिरफ्तार किया गया महिकप्रीत सिंह

चंडीगढ़, 11 सितंबर । अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने छह हथियार तस्करों को गिरफ्तार करके सीमा पार से संचालित मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इनके पास से 6 आधुनिक हथियार और 5.75 लाख रुपये की हवाला राशि बरामद की गई है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि तरनतारन के ग्राम वान तारा सिंह निवासी प्रगट सिंह, अमृतसर के गली पंजाब सिंह निवासी अजयबीर सिंह उर्फ अजय, अमृतसर के पाल एवेन्यू निवासी करनबीर सिंह उर्फ करन और श्री राम, अमृतसर के अफसर कॉलोनी निवासी महिकप्रीत सिंह उर्फ रोहित और जालंधर के आदमपुर निवासी दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से बरामद किए गए हथियारों में एक 9 मिमी ग्लॉक, तीन .30 बोर पीएक्स-5 पिस्टल, एक .32 बोर और .30 बोर पिस्टल हैं।

डीजीपी ने बताया कि यह सिंडिकेट महिकप्रीत सिंह उर्फ रोहित सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विदेशी हैंडलरों के निर्देशों पर चला रहा था।डीजीपी ने कहा कि इस मामले में अन्य सम्बंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारी और बरामदगियां होने की उम्मीद है।

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि प्रगट सिंह को पहले दो हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद जांच के दौरान मॉड्यूल के अन्य सदस्यों अजयबीर, करनबीर और श्री राम को एक पिस्टल सहित गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि महिकप्रीत के रूप में पहचान किए गए मॉड्यूल के मुख्य सरगना को गोवा से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से तीन हथियार बरामद किए गए। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच में पाया गया है कि हथियारों की तस्करी के व्यापार का पैसा हवाला नेटवर्क के माध्यम से भेजा जा रहा था, जिसमें दिनेश को 5.75 लाख रुपये की हवाला राशि सहित गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अमृतसर के थाना गेट हकीमा में केस दर्ज किया गया है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement