केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने घोषणा की है कि भारत अगले साल नई दिल्ली में वैश्विक बिग कैट्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। यह घोषणा उन्होंने ब्राज़ील में अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट्स गठबंधन (IBCA) के उच्च-स्तरीय मंत्रिस्तरीय सत्र को संबोधित करते हुए की।
भूपेंद्र यादव ने कहा कि बिग कैट्स का संरक्षण सीधे तौर पर कार्बन पृथक्करण, जलग्रहण संरक्षण, आपदा जोखिम न्यूनीकरण, जलवायु अनुकूलन और सतत आजीविका को सुदृढ़ करता है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने लक्ष्य समय से पहले ही अपनी बाघ आबादी दोगुनी कर ली है, और एशियाई शेरों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि जारी है।
मंत्री ने बिग कैट्स रेंज वाले सभी देशों और जैव विविधता एवं जलवायु सुरक्षा को महत्व देने वाले देशों को IBCA में शामिल करने की भारत की महत्वाकांक्षा को रेखांकित किया और सभी देशों से वैश्विक संरक्षण साझेदारी को मजबूत करने के लिए IBCA में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
