पंद्रहवें वित्त आयोग की राशि खर्च में पूर्व मेदिनीपुर जिला राज्य में अव्वल | The Voice TV

Quote :

“आज का परिश्रम ही कल की पहचान बनता है।”

National

पंद्रहवें वित्त आयोग की राशि खर्च में पूर्व मेदिनीपुर जिला राज्य में अव्वल

Date : 08-Jan-2026

 पूर्व मेदिनीपुर, 08 जनवरी । पूर्व मेदिनीपुर जिले ने पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत प्राप्त आवंटन राशि के उपयोग में राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। बुधवार शाम को सामने आए जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार, पांच जनवरी तक जिले में कुल आवंटन का 69 प्रतिशत खर्च कर लिया गया है, जो राज्य के अन्य जिलों की तुलना में सर्वाधिक है।

जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में पूर्व मेदिनीपुर को पंद्रहवें वित्त आयोग से कुल 244 करोड़ 54 लाख रुपये की राशि आवंटित हुई थी। पांच जनवरी, सोमवार तक इस राशि में से 168 करोड़ 73 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं।

इस निधि का उपयोग मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे के विकास में किया गया है। इसके अंतर्गत सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत, पेयजल व्यवस्था, जल निकासी प्रणाली के सुधार, स्ट्रीट लाइट की स्थापना सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं को प्राथमिकता दी गई है। जिले के 223 ग्राम पंचायतों, 25 पंचायत समितियों और जिला परिषद की विभिन्न योजनाओं में यह राशि वितरित की गई है।

राज्य स्तर पर चालू वित्त वर्ष में सभी जिलों को मिलाकर कुल 4,309 करोड़ 14 लाख रुपये का आवंटन किया गया है, जिसमें से अब तक 2,496 करोड़ 33 लाख रुपये यानी 57.93 प्रतिशत खर्च हो चुका है। खर्च के प्रतिशत के हिसाब से पूर्व मेदिनीपुर राज्य में शीर्ष पर है।

सूची में दूसरे स्थान पर कालिम्पोंग जिला है, जहां 20 करोड़ 55 लाख रुपये के आवंटन में से 14 करोड़ 50 हजार रुपये (68.39 प्रतिशत) खर्च किए गए हैं। तीसरे स्थान पर हावड़ा जिला है, जहां 191 करोड़ 34 लाख रुपये के आवंटन में से 126 करोड़ 55 लाख रुपये (66.14 प्रतिशत) का उपयोग हुआ है।

पूर्व मेदिनीपुर के अपर जिलाधिकारी (जिला परिषद) मानस मंडल ने कहा कि पंद्रहवें वित्त आयोग की राशि के उपयोग में जिला पूरे राज्य में पहले स्थान पर है। शेष राशि का उपयोग कर शेष कार्यों को भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement