औरैया: भीषण जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त, स्कूली छात्र और राहगीर परेशान | The Voice TV

Quote :

“आज का परिश्रम ही कल की पहचान बनता है।”

National

औरैया: भीषण जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त, स्कूली छात्र और राहगीर परेशान

Date : 08-Jan-2026

 औरैया, 08 जनवरी । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के फफूंद नगर में जाम की समस्या एक बार फिर लोगों के लिए मुसीबत बन गई। नगर के प्रमुख चौराहे चमनगंज पर भीषण जाम लगने से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। हालात ऐसे थे कि चौराहे से गुजरना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जाम की मुख्य वजह हाल ही में जल निगम द्वारा पाइपलाइन बिछाने के लिए की गई खुदाई बताई जा रही है, जिससे सड़क संकरी हो गई और थोड़ी-थोड़ी देर में जाम लग जाता रहा।

जाम के कारण स्कूली छात्र सबसे अधिक परेशान नजर आ रहे हैं। स्कूल बसों और ऑटो में फंसे बच्चों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। वहीं ड्यूटी पर जा रहे कर्मचारी भी समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। जाम में फंसे वाहन चालकों का कहना है कि चमनगंज तिराहा नगर का सबसे व्यस्त इलाका है, जहां आए दिन जाम लगना आम बात हो गई है। घर से निकलने के बाद उन्हें घंटों सड़क पर वाहनों की गुत्थम-गुत्थी के बीच फंसे रहना पड़ता है।

बेचेलाल लाल कोरी , आकाश , ऋषि , मुन्ना , आदि लोगों का आरोप है कि नगर में सड़क पर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग जाम की बड़ी वजह है। दुकानदारों द्वारा सड़क तक सामान फैलाना और ठेले-खोमचे वालों का कब्जा यातायात को बाधित करता है। इसके अलावा ऑटो संचालकों की मनमानी भी जाम को बढ़ावा देती है। सवारियां भरने के लिए ऑटो चालक बीच सड़क पर ही वाहन खड़ा कर देते हैं, जिससे लंबा जाम लग जाता है।

नगर में पार्किंग की कोई समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोग मजबूरी में अपने वाहन सड़क पर ही खड़े करते हैं। इससे बाजार और चौराहों पर जाम की स्थिति बन जाती है। त्योहारों के दिनों में हालात और भी खराब हो जाते हैं। हालांकि जाम से निपटने के लिए चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है, लेकिन लेन ड्राइविंग की समझ न होने और नियमों की अनदेखी के कारण समस्या बनी रहती है।

नगरवासियों ने जिला प्रशासन और नगर पंचायत से मांग की है कि नगर में स्थायी पार्किंग की व्यवस्था कराई जाए, अतिक्रमण हटाया जाए और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए, ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement