मणिपुर में 53 एकड़ अफीम की खेती नष्ट | The Voice TV

Quote :

“आज का परिश्रम ही कल की पहचान बनता है।”

National

मणिपुर में 53 एकड़ अफीम की खेती नष्ट

Date : 08-Jan-2026

 कांगपोकपी (मणिपुर), 07 जनवरी। मणिपुर पुलिस, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), वन विभाग और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की संयुक्त टीम ने बुधवार को कांगपोकपी जिले के मोलजोल, तुसाम, वैचेई–नाफाई तथा आसपास के पहाड़ी इलाकों में फैली करीब 53 एकड़ अफीम की अवैध खेती को नष्ट कर दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि अभियान के दौरान खेती स्थलों पर बनाए गए सात झोपड़ों को भी ध्वस्त कर आग के हवाले किया गया। इसके साथ ही 11 बोरी उर्वरक, 23 राउंडअप हर्बीसाइड, 14 बोरी नमक तथा स्प्रे पंप, पाइप और अन्य खेती में प्रयुक्त उपकरण जब्त कर नष्ट किए गए।

अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई राज्य में अवैध अफीम की खेती और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे निरंतर अभियान का हिस्सा है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement