जपला–छतरपुर रोड पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान | The Voice TV

Quote :

“आज का परिश्रम ही कल की पहचान बनता है।”

National

जपला–छतरपुर रोड पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान

Date : 08-Jan-2026

 पलामू, 08 जनवरी। पलामू के जपला–छतरपुर रोड पर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज के समीप अवस्थित मनोज इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकान में गुरुवार अहले सुबह भीषण आग लगने की घटना सामने आई है।

बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट है। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। इस घटना से दुकानदार को करीब 30 लाख का नुकसान हुआ है।

दुकान मालिक मनोज कुमार को आग की सूचना अहले सुबह तीन बजे मिली, लेकिन तब तक दुकान में रखे लगभग सारे सामान जलकर राख हो चुके थे। आग इतनी भयावह थी कि दुकान में रखे वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, एलसीडी टीवी, रूम हीटर, ब्लोअर, एसी सहित अन्य कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह नष्ट हो गए।

दमकल के अनुसार सुबह 4:35 बजे आग लगने की सूचना मिली। तुरंत मौके पर पहुंचे और दो गाड़ियों के पानी से आग पर काबू पाया।

प्रारंभिक आकलन के अनुसार इस अगलगी की घटना में करीब 30 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। इस अगलगी की घटना ने दुकानदार की आर्थिक कमर तोड़ दी है। पीड़ित दुकानदार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

वहीं, स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से प्रभावित दुकानदार को उचित सहायता उपलब्ध कराने की अपील की है।

घटना की सूचना संबंधित विभाग को दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement