यमुनानगर में भीषण आग से करीब डेढ दर्जन कूप जलकर खाक | The Voice TV

Quote :

“आज का परिश्रम ही कल की पहचान बनता है।”

National

यमुनानगर में भीषण आग से करीब डेढ दर्जन कूप जलकर खाक

Date : 08-Jan-2026

 यमुनानगर, 08 जनवरी । यमुनानगर जिले के बनियावाला गांव में बुधवार देर रात अचानक लगी भीषण आग से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। गांव के बाहर बने कूपों और छप्परों में आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही समय में 10 से 15 ढांचे जलकर पूरी तरह राख हो गए। आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थी, जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए। आग की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की भयावहता के कारण वे सफल नहीं हो सके।

इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि आसपास के अन्य कूपों तक भी पहुंच गई। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आगजनी में लाखों रुपये का भूसा और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीण रामकुमार ने बताया कि वे रात को भोजन के बाद घर पर आराम कर रहे थे, तभी बाहर शोर सुनाई दिया। बाहर निकलने पर गांव के बाहर आग की ऊंची लपटें दिखीं और लोग उधर दौड़ रहे थे। ग्रामीणों को आशंका है कि यह घटना किसी शरारती तत्व की करतूत हो सकती है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं। देर रात तक ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद रहे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement