भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने काशी विश्वनाथ में किया दर्शन-पूजन | The Voice TV

Quote :

“आज का परिश्रम ही कल की पहचान बनता है।”

National

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने काशी विश्वनाथ में किया दर्शन-पूजन

Date : 08-Jan-2026

 वाराणसी, 08 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने काशी प्रवास के दूसरे दिन गुरुवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश और देश की सुख-समृद्धि की कामना की।

दर्शन-पूजन के बाद मंदिर के गेट नंबर चार पर पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में पंकज चौधरी ने कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ ने बुलाया और मुझे उनके चरणों में शीश नवाने का अवसर मिला।” इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू विकसित भारत–रोज़गार एवं आजीविका गारंटी मिशन–ग्रामीण (विकसित भारत—जी राम जी) पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक निर्णायक कदम बताया। पंकज चौधरी ने कहा कि यह अधिनियम पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कड़े प्रावधानों के साथ लाया गया है और वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में यह एक मील का पत्थर साबित होगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement