प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), 23 जनवरी । विश्व प्रसिद्ध प्रयागराज माघ मेला के चौथे महत्वपूर्ण स्नान वसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुक्रवार को शुभ मूहूर्त में हर-हर गंगे जय घोष के साथ स्नान शुरू हो चुका है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही संगम के सभी घाटों की लगातार सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।
माघ मेला के चौथे महत्वपूर्ण स्नान वसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर शुक्रवार भोर 2ः28 बजे से पतित पावन मां गंगे, यमुना और अन्त:सलीला सरस्वती के पावन संगम में श्रद्धालु हर-हर गंगे एवं बम-बम भोले नाथ के जयघोष के साथ आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करने के लिए पूजा-अर्चना कर रहे हैं। सभी घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर जल पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, गोताखोर लगातार श्रद्धालुओं को स्नान करने के बाद घाटों को खाली करने के लिए अपील कर रहे हैं।
चौथे स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्दर कुमार, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, माघ मेला अधिकारी ऋषिराज, पुलिस अधीक्षक (माघ मेला) नीरज कुमार पांडेय सहित सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी डटे हुए हैं।
