टाटा पावर के सहयोग से 16 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट स्थापित करेगी भारतीय सेना | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

टाटा पावर के सहयोग से 16 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट स्थापित करेगी भारतीय सेना

Date : 02-Nov-2022

 - पहले चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन दिल्ली क्षेत्र के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने किया

- व्यक्तिगत और आधिकारिक इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए किया जा सकेगा इस्तेमाल

नई दिल्ली, 02 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय सेना टाटा पावर के साथ सहयोग से दिल्ली छावनी में विभिन्न स्थानों पर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए 16 चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर रही है। 'गो-ग्रीन इनिशिएटिव' के माध्यम से स्थापित पहले चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन बुधवार को दिल्ली क्षेत्र के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने किया। इन चार्जिंग स्टेशन का इस्तेमाल व्यक्तिगत और आधिकारिक इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए किया जा सकता है।

भारतीय सेना अपस्ट्रीम पावर इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था के साथ-साथ ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए उपयुक्त सुविधाएं प्रदान कर रही है। टॉरस स्टेशन कैंटीन में पहले ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करते हुए दिल्ली क्षेत्र के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने कहा कि यह भारत सरकार की राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन योजना (एनईएमएमपी) और भारतीय सेना की 'गो-ग्रीन' पहल की दिशा में अनूठा शुरुआती कदम है। उन्होंने उत्सर्जन मुक्त पर्यावरण बनाए रखने के लिए इन पर्यावरण अनुकूल पहलों में योगदान देने का आग्रह करते हुए कहा कि यह मानव जाति का भविष्य की पीढ़ियों के प्रति कर्तव्य है।

टाटा पावर के बिजनेस डेवलपमेंट हेड वीरेंद्र गोयल ने कहा कि यह भारत के दो ऐसे संगठनों के बीच अनूठा सहयोग है, जिनमें से एक क्षेत्रीय सुरक्षा की गारंटी देता है और दूसरा देश की ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ा रहा है। हमें दिल्ली छावनी के भीतर इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करने वालों के लिए सुविधाजनक फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए भारतीय सेना के साथ काम करने की खुशी है। हम भारत सरकार की राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन योजना के अनुरूप संयुक्त रूप से ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए समान विचारधारा वाले संस्थानों के साथ काम करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए टाटा पावर ने सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध अपने ईजेड चार्ज मोबाइल एप के माध्यम से चार्जिंग स्टेशनों तक पहुंच को आसान और उपयोगकर्ता के अनुकूल बना दिया है। इसमें कई तरह की विशेषताएं हैं, जो ईवी उपयोगकर्ताओं को ई-भुगतान, निकटतम ईवी चार्जिंग स्टेशन का स्थान आदि सहित एक सहज ईवी चार्जिंग अनुभव प्रदान करती हैं। भारतीय सेना और टाटा पावर के बीच इस सहयोग की शुरुआत स्थायी गतिशीलता की दिशा में देश के अभियान को और मजबूत करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत निगम 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement