नई दिल्ली, 02 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(एनसीपीसीआर) ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर के कारण स्कूली बच्चों की सुरक्षा चिंता का विषय है। अभी तक दिल्ली की राज्य सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। बच्चे स्कूल आने जाने में, खेल के मैदानों में जहरीली हवा के प्रकोप में है। ये लापरवाही गलत है, इस पर तुरंत कोई कदम उठाया जाना चाहिए।
अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने दिल्ली के प्रमुख सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। नोटिस में उन्होंने पूछा है कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के स्कूलों में कितने स्मॉग टावर लगाए गए हैं। कानूनगो ने कहा कि अगर आप कुछ नहीं कर सकते हैं, तो कम से कम बच्चों के स्कूल बंद कर दिए जाएं। ताकि प्रदूषण का असर बच्चों पर कम से कम पड़े। प्रियंक कानूनगो ने कहा कि इसके साथ ही अन्य राज्यों में भी बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर पर हम नजर बनाए हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी
