नई दिल्ली, (हि.स)। मलेशिया की एयरलाइन कंपनी एयर एशिया भारत में अपनी शेष हिस्सेदारी एयर इंडिया को बेचेगी। कंपनी ने शेष शेयर विमानन कंपनी एयर इंडिया को बेचने के लिए एक समझौता किया है।
एयर एशिया एविएशन ग्रुप लिमिटेड ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में बुधवार को दी गई जानकारी में बताया कि उसने भारत में एयर एशिया के शेष शेयर विमानन कंपनी एयर इंडिया को बेचने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है। हालांकि, कंपनी ने इस संदर्भ में कोई विशेष जानकारी अभी साझा नहीं की है। टाटा समूह और मलेशियाई इकाई के स्वामित्व वाली एयर एशिया इंडिया ने जून, 2014 में परिचालन शुरू किया था।
एयर एशिया इंडिया, टाटा संस और एयर एशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम है। इसमें टाटा संस की 83.67 फीसदी और एयर एशिया इन्वेस्टमेंट की 16.33 फीसदी हिस्सेदारी है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने इस साल जून में एयर इंडिया द्वारा एयर एशिया इंडिया की संपूर्ण हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को अपनी मंजूरी दी थी। एयर एशिया ने भारत में एक विशाल कारोबार बनाया है, जो दुनिया के सबसे बड़े नागर विमानन बाजारों में से एक है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत/दधिबल
