महाराष्ट्र: अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने जीता | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

महाराष्ट्र: अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने जीता

Date : 06-Nov-2022

 ऋतुजा लटके को 66247 वोट मिले, जबकि नोटा 12776 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहा

मुंबई, 06 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी की उम्मीदवार ऋतुजा रमेश लटके विजई घोषित की गई हैं। इस उपचुनाव में ऋतुजा लटके को 66247 वोट मिले, जबकि नोटा 12776 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहा। 

शिवसेना विधायक रमेश लटके की अचानक मौत के बाद इस सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव हुए थे। इस चुनाव में भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित करके बाद में वापस ले लिया था, जबकि 7 उम्मीदवारों ने यहां चुनाव लड़ा था। अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को हुए उपचुनाव में 31.74 फीसदी वोटिंग हुई थी। 

चुनाव जीतने के बाद ऋतुजा रमेश लटके ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, युवा शिवसेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे, पूर्व मंत्री अनिल परब सहित महाविकास आघाड़ी के नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह जीत उनके पति स्वर्गीय रमेश लटके को समर्पित है। वे अपने पति के अधूरे कामों को पूरा करके अंधेरी को रौशनी में लाने के लिए विकास पर विशेष ध्यान देंगी। 

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement