नई दिल्ली, 06 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि अनिवार्य क्वारंटाइन के बाद कुनो नेशनल पार्क के आवास के अनुकूलन के लिए दो चीतों को बड़े बाड़े में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होंने इस संबंध में वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए कहा-बढ़िया खबर! मुझे बताया गया कि अनिवार्य क्वारंटाइन के बाद 2 चीतों को कुनो के एक बड़े बाड़े में स्थानांतरित कर दिया गया है। अन्य को भी जल्द ही स्थानांतरित कर दिया जाएगा।