IRCTC ला रहा नई ऐप, कंफर्म टिकट मिलना होगा आसान Date : 05-Nov-2024 भारतीय रेलवे जल्द ही एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रहा है, जो यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा। इस ऐप में टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म पास, शेड्यूल मॉनिटरिंग जैसी कई सुविधाएं शामिल होंगी और यह IRCTC के साथ मिलकर काम करेगा। उम्मीद है कि यह ऐप इस साल के अंत तक लॉन्च हो जाएगा। रेलवे द्वारा यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए कदम उठाए जा रहे हैं। हाल ही में भारतीय रेलवे ने एक समग्र मोबाइल ऐप तैयार किया है, जिसमें यूजर्स को कई पैसेंजर सर्विसेज एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी। यह ऐप तैयार किया जा चुका है और इसके अलावा कुछ अन्य पहलुओं पर भी विचार किया जा रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस ऐप को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। तो चलिए, इस नए ऐप के बारे में जानते हैं: यूजर्स इस ऐप के माध्यम से टिकट बुकिंग कर सकेंगे, साथ ही प्लेटफॉर्म पास, शेड्यूल मॉनिटरिंग और अन्य कार्य भी आसानी से पूरे कर पाएंगे। यह ऐप सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम द्वारा बनाया गया है, जो इसे विकसित और डिज़ाइन करता है। इसके माध्यम से इंफॉर्मेशन सिस्टम को भी बेहतर तरीके से काम में लाया जा सकेगा। यह ऐप मौजूदा रेलवे सिस्टम के साथ इंटीग्रेटेड होगी और IRCTC के नियमों के तहत कैटरिंग, टूरिज़्म सर्विसेज जैसी सुविधाओं का उपयोग किया जा सकेगा, जो यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगे। IRCTC की कार्यप्रणाली समान रहेगी और इस ऐप पर काम जारी है। इसलिए यह ऐप आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस समय IRCTC के एप्लिकेशन और वेबसाइट पर IRCTC रेल कनेक्ट, E-Catering (फूड ऑन ट्रैक), रेलवे मदद और नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम जैसी सेवाएं उपलब्ध हैं। IRCTC रेल कनेक्ट के पास टिकट बुकिंग का विशेष अधिकार है और इसे 100 मिलियन लोग डाउनलोड कर चुके हैं। यह रेलवे की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ऐप बन चुकी है। IRCTC की अन्य सुपर ऐप्स को रेवेन्यू के नजरिए से भी देखा जाता है, जिससे यह ऐप यात्रियों के लिए एक अच्छा विकल्प बनता है। थर्ड-पार्टी बुकिंग प्लेटफॉर्म भी IRCTC से जुड़ा जा सकता है और उनकी सेवाओं का उपयोग किया जा सकता है। IRCTC ऐप के जरिए रेलवे ने करीब 4270 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है। IRCTC पर लगभग 453 मिलियन टिकट बुक किए गए हैं, जो कुल टिकट बुकिंग का 30.33% रेवेन्यू है, जो काफी फायदेमंद साबित हो रहा है।