इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महिला सुरक्षा के लिए साइबर सुरक्षा पुस्तिका जारी की है। यह पुस्तिका एक व्यापक मार्गदर्शिका है जिसका उद्देश्य देश भर में महिलाओं को आवश्यक साइबर स्वच्छता प्रथाओं के साथ सशक्त बनाना है। पुस्तिका में वे सर्वोत्तम अभ्यास बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर महिलाएं अपनी ऑनलाइन उपस्थिति को सुरक्षित रख सकती हैं और आज की डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रह सकती हैं।