Quote :

कानून का सम्मान करना आवश्यक है, ताकि हमारा लोकतंत्र मजबूत बना रहे - लाल बहादुर शास्त्री

Travel & Culture

“गौतमधारा” नाम से मशहूर झारखंड का यह झरना

Date : 12-Jul-2024

झारखंड राज्य को प्रकृति की असीम कृपा मिली हुई है. यहां मौजूद हरियाली, घने जंगल, मनमोहक वादियां और खूबसूरत झरने इस जगह की शोभा बढ़ाते हैं. झारखंड को प्रकृति के खजाने से नवाजा गया है, जिसे देखने बड़ी तादाद में सैलानी आते हैं. यहां मौजूद हुंडरू, दशम और हिरणी जैसे जलप्रपातों से गिरता पानी मनोरम दृश्य बनाता है. इन्हीं जलप्रपातों में से एक है जोन्हा जलप्रपात, जो पिकनिक स्पॉट के लिए काफी लोकप्रिय है | 

भारत की सबसे खूबसूरत जलप्रपातों में शुमार जोन्हा फॉल एक शानदार झरना है. यहां 43 मीटर की ऊंचाई से गिरता पानी काफी आकर्षक नजर आता है. यह जगह न केवल एक पर्यटन स्थल के रूप में बल्कि तीर्थ स्थल के रूप में भी मशहूर है. माना जाता है कि गौतम बुद्ध ने जोन्हा फॉल में आकर स्नान किया था और ध्यान लगाया था, इस कारण इसे गौतमधारा भी कहा जाता है. जोन्हा में बौद्ध धर्म से जुड़े कई प्रतीक मौजूद हैं जिसमें पहाड़ी के ऊपर स्थित प्राचीन बुद्ध मंदिर भी शामिल है. यह जगह बौद्ध धर्म के लोगों के लिए तीर्थ स्थल के रूप में विख्यात है. यहां आपको झरने तक पहुंचने के लिए 772 सीढ़ियों पर चढ़कर जाना होगा. अगर आप सीढ़ियों का उपयोग किए बिना जलप्रपात तक जाना चाहते हैं, तो जोन्हा फॉल रिसोर्ट रोड सही माध्यम रहेगा. जोन्हा के स्थानीय लोग जलप्रपात में गाइड के रूप में मौजूद रहते हैं, जो घूमने में सैलानियों की मदद करते हैं. यह जलप्रपात एक लोकप्रिय घूमने की जगह है, जो अपने शांत वातावरण के लिए जाना जाता है | 
यह खूबसूरत जलप्रपात, झारखंड की राजधानी रांची से करीब 40 किलोमीटर दूर मौजूद है. आप यहां सड़क, रेलव और हवाई मार्ग से आ सकते हैं. इसका नजदीकी रेलवे स्टेशन रांची जंक्शन है. जोन्हा फॉल बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से महज 45 किलोमीटर दूर है. यह जलप्रपात अपनी खूबसूरती और यहां मिलने वाले लकड़ी से बने सुंदर कलाकृतियों के लिए मशहूर है | 
 
 
 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement