अयोध्या, 8 अगस्त। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में इन दिनों सावन के पावन अवसर पर झूलनोत्सव के अंतर्गत श्रीरामलला के समक्ष प्रतिदिन संध्या समय भक्ति संगीत की रसधार बह रही है। मंदिर परंपरा से जुड़े स्थानीय संगीतज्ञों के साथ-साथ बाहर से आए कलाकार भी कजरी, झूलन गीत और भजन प्रस्तुत कर प्रभु श्रीराम को झूला झुला रहे हैं।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के संवाद केंद्र के अनुसार, यह भव्य संगीत आयोजन नागपंचमी से प्रारंभ होकर रक्षाबंधन की पूर्णिमा तक प्रतिदिन सायं 6 से 9 बजे तक चलता है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में साधु-संत, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य अतिथि भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम संयोजक सुमधुर ने बताया कि अब तक 50 से अधिक संगीतज्ञ अपनी प्रस्तुतियाँ दे चुके हैं। इनमें मिथिला बिहारी दास, साकेत राम तिवारी, दिग्विजय तिवारी, विवेकानंद पाठक, दीपांशु, दीपक चौबे, करन, अर्जुन झा, विष्णु झा, दिल्ली से निकुंजिका और आरुषि जैसे कलाकार शामिल हैं। आज लखनऊ की प्रज्ञा पाठक अपनी प्रस्तुति देंगी।
इस भावपूर्ण आयोजन में सम्मिलित होने वालों में आईजी प्रवीण कुमार, मिथिलेशनंदिनी शरण महाराज, जगद्गुरु राम दिनेशाचार्य, वैदेहीवल्लभ शरण, बलराम दास, अनुज दास, रामलोचन दास आदि प्रमुख हैं।
सावन के इस पावन पर्व पर रामलला के दरबार में भक्ति, संगीत और श्रद्धा का संगम देखने को मिल रहा है।