मंदिर श्रृंखला- हरिहरेश्वर मंदिर | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Editor's Choice

मंदिर श्रृंखला- हरिहरेश्वर मंदिर

Date : 04-Dec-2023

 देखा जाएँ देश भर में बहुत सारे शिव मंदिर है और हर मंदिर की मान्यता भी अलग-अलग है | और कई चमत्कार घटित होते रहते है | महाराष्ट्र  में एक ऐसा मंदिर है शिव मंदिर है जो बहुत ही रहस्यमय होने के साथ-साथ चमत्कारी भी माना जाता है | महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के कुंडल संगम में स्थित हरिहरेश्वर मंदिर यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जिस पर शिवलिंग पर 359चेहरे बने हुए है | इस अनोखे शिवलिग को देखने दूर दूर से लोग यहाँ आते है | यह मंदिर पश्चिममुखी  है | इस मंदिर में दो गर्भगृह है , यह मंदिर ऐसा मंदिर है जहाँ भगवान शिव और भगवान विष्णु एक साथ पूजे जाते है | यह शिवलिग खुदाई के दौरान मिली थी|

इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग को खुदाई दे दौरान प्राप्त किया गया था | सोलापुर  के एक कॉलेज के प्रोफ़ेसर ने इस मंदिर को सर्वप्रथम 1999 में खोज की थी | प्रोफेसर अपने विद्यार्थियों के साथ कुछ सर्वे करने गए हुए थे उस दौरान उन्हें पत्थरों के नीचे कुछ आकृति होने का पता चला कि अंदर कोई मंदिर है | मंदिर के होने का पता लगने पर  वह  आर्कियोलॉजी की टीम को बुलाया गया | जब खुदाई करने की प्रक्रिया शुरू हुई तो पता चला की मंदिर का कुछ हिस्सा जमीन के अंदर धंसा है | इसी खुदाई में उन्हें एक बहुमुखी शिवलिंग भी प्राप्त हुआ।इस मंदिर में स्वर्ग मंडप है, जो प्राचीन समय के मंदिरों में काफी कम देखने को मिलता था। शिवलिंग  में परमात्मा के प्रत्येक भाव को दर्शाया गया है।

इन पर जो चेहरे बने हुए हैं वो एक कतार में 9 पंक्तियों में है इस शिवलिंग का वजन लगभग 4.5 टन बताया जाता है और इसकी लंबाई लगभग 1.99 मीटर है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement