9 सितम्बर 1968 : सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और साहित्यकार रामवृक्ष बेनीपुरी का निधन
Date : 09-Sep-2024
जीवन के आठवर्ष जेलमें बिताये : हर जेल यात्रामें एक ग्रंथ तैयार
नाटक - सीता का मन, संघमित्रा, अमर ज्योति, तथागत, शकुंतला, रामराज्य, नेत्रदान, गाँवों के देवता, नया समाज, विजेता, बैजू मामा आदि आलेख आज साहित्य की अमर कृतियाँ हैं। इसमें "कैदी की पत्नि" रचना में उन्होने अपनी पत्नि रानी देवी की उस व्यथा का ही वर्णन किया । जब रामवृक्ष जी जेल जाते थे तब पत्नि की आँसू झरते थे । वही पीड़ा उस रचना में थी । उन्होंने उपन्यास, जीवनियाँ, कहानी संग्रह, संस्मरण आदि लगभग 80 साहित्यिक पुस्तकों की रचना की।