Quote :

" साक्षरता दुःख से आशा तक का सेतु है " — कोफी अन्नान

Editor's Choice

चाणक्य नीति:- इनमें द्वेष भावना होती है

Date : 13-Nov-2024

मूर्खाणां पंडिता द्वेष्या अधनानां महाधना |

वारांगना कुलीनानां सुभागानां च दुर्भगा ||

आचार्य चाणक्य यहाँ द्वेष करनेवालों की चर्चा करते हुए कहते हैं कि मुर्ख पंडितों से, निर्धन धनियों से, वेश्याएं कुलवधुओं से तथा विधवाएं सुहागिनों से द्वेष करती हैं |

अर्थात् मूर्ख व्यक्ति पंडित को देखकर जलता है, विद्वान् व्यक्तियों से द्वेष करता है| इसी प्रकार निर्धन-गरीब व्यक्ति सेठों से द्वेष रखते हैं, क्योंकि उनकी सम्पन्नता उसे खलती है | वैश्याएं अच्छे घरों की बहू-बेटियों से जलती हैं क्योंकि वेश्याओं को कुलीन वधुओं के समान भावनात्मक स्नेह नहीं मिल पाता, केवल शरीर  का शोषण ही होता है विधवा स्त्रियाँ सुहागिनों को देखकर मन-ही-मन अपने भाग्य पर रोती हैं कि उनका सौभाग्य  सुख दैव ने उससे छीन लिया | पति विहीना होना उनके लिए अभिशाप ही तो हैं !

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement