Quote :

किसी भी व्यक्ति की वास्तविक स्थिति का ज्ञान उसके आचरण से होता हैं।

Health & Food

बड़े ही कमाल के है चावल का पानी

Date : 18-Mar-2024

 एक्सपर्ट्स का मानना है कि चावल का पानी कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है ।  इस वजह से ये न सिर्फ हमारी सेहत बल्कि बाल और स्किन के लिए भी काफी लाभदायक होता है ।  इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं ।  साथ ही, फेरुलिक एसिड की वजह से यह एंटिऑक्सिडेंट से भी भरपूर होता है।  ये स्किन सेल्स को पोषित करने में मदद करता है और बालों को भी हेल्दी बनाता है।  

मांड बनाने का सही तरीका-

चावल का पानी या मांड बनाने के लिए एक कप चावल को दो कप पानी में भिगो कर कुछ देर रख दें ।  इसके बाद एक बर्तन में पानी लें और उसमें चावल डालकर गैस पर पकने के लिए रख दें । चावल पकने पर उसे एक बर्तन में छान लें ।  सफेद रंग का बचा हुआ पानी मांड है. इसे ठंडा करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

यूं करें इस्तेमाल-

अगर आप राइस वाटर को बालों के लिए इस्तेमाल करने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि ये बालों में कंडीशनर और सीरम की तरह इस्तेमाल किया जाता है ।  इसके इस्तेमाल के लिए आप बालों को पहले अच्छे से शैंपू कर लें और फिर चावल के पानी से सिर धोएं. 10-15 मिनट तक बालों में चावल का पानी रहने दें।  इसके बाद साफ पानी से बालों को अच्छे से धोएं. आप हफ्ते में 2-3 बार चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं ।  इससे बालों की नैचूरल चमक बरकरार रहती है ।  वहीं, अगर स्किन के लिए इस्तेमाल करने का सोच रहे हैं, तो चावल का पानी अच्छा विकल्प है. इसे चेहरे पर पैक या टोनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आप ऐलोवेरा जेल को चावल के पानी में मिलाकर कम से कम 10 मिनट कर चेहरे की मसाज करें ।  इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा साफ कर लें।  आप हफ्ते में 2-4 बार तक ऐसा करें । आपको खुद ही चेहरे पर फर्क नजर आने लगेगा।

 

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement