चार्ली किर्क की मौत के बाद ट्रंप ने एंटीफा को आतंकवादी संगठन घोषित किया | The Voice TV

Quote :

"आपकी सोच ही आपकी दुनिया बनाती है “ - अज्ञात

International

चार्ली किर्क की मौत के बाद ट्रंप ने एंटीफा को आतंकवादी संगठन घोषित किया

Date : 18-Sep-2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिणपंथी राजनीतिक कार्यकर्ता और अपने करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की मौत के कुछ दिनों बाद एंटीफा को एक "प्रमुख आतंकवादी संगठन" घोषित कर दिया है। ट्रंप ने यह घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करते हुए एंटीफा को एक "बीमार, खतरनाक और कट्टरपंथी वामपंथी संगठन" बताया।

राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि एंटीफा को मिलने वाले वित्तीय संसाधनों की उच्चतम कानूनी मानकों के तहत गहन जांच की जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस संगठन को आतंकवादी घोषित करने के लिए कौन-से कानूनी या नीतिगत मानदंड अपनाए जाएंगे।

विशेषज्ञों का मानना है कि एंटीफा का कोई केंद्रीकृत ढांचा या औपचारिक नेतृत्व नहीं है, बल्कि यह एक विकेंद्रीकृत विचारधारा-आधारित आंदोलन है, जो फासीवाद और नस्लवाद के विरोध में सक्रिय रहता है।

ट्रंप की इस घोषणा को राजनीतिक हलकों में आलोचना और समर्थन दोनों ही मिल रहे हैं, और यह स्पष्ट नहीं है कि प्रशासन इस कदम के तहत व्यवहारिक रूप से कौन-से कानूनी कदम उठाएगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement