भारत ने सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच हुए रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौते पर गंभीर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह इस समझौते के भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता पर पड़ने वाले संभावित प्रभावों का गहराई से मूल्यांकन करेगा।
मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने स्पष्ट किया कि भारत सरकार देश के राष्ट्रीय हितों की रक्षा और समग्र राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने यह भी बताया कि नई दिल्ली को इस घटनाक्रम की जानकारी है, जो दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक रक्षा सहयोग को औपचारिक रूप देने की दिशा में उठाया गया कदम प्रतीत होता है।
उल्लेखनीय है कि यह समझौता सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच कल रियाद में हस्ताक्षरित हुआ। यह पहली बार है जब दोनों देशों ने रक्षा सहयोग को एक रणनीतिक ढांचे में बांधने का निर्णय लिया है, जिससे क्षेत्रीय संतुलन पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।