विंडसर कैसल में ट्रम्प का भव्य स्वागत: अमेरिका-ब्रिटेन के 'विशेष संबंधों' की नई परिभाषा | The Voice TV

Quote :

"आपकी सोच ही आपकी दुनिया बनाती है “ - अज्ञात

International

विंडसर कैसल में ट्रम्प का भव्य स्वागत: अमेरिका-ब्रिटेन के 'विशेष संबंधों' की नई परिभाषा

Date : 18-Sep-2025

यूनाइटेड किंगडम में आधिकारिक यात्रा के पहले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प का विंडसर कैसल में भव्य राजकीय रात्रिभोज के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ब्रिटिश शाही परिवार द्वारा आयोजित इस आयोजन में राजा चार्ल्स तृतीय ने राष्ट्रपति ट्रम्प को संबोधित करते हुए अमेरिका और ब्रिटेन के बीच दशकों पुराने 'विशेष संबंधों' की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन संबंधों ने "हमारी पीढ़ियों को अधिक सुरक्षित और सशक्त बनाया है।"

राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने उत्तर में कहा कि "विशेष" शब्द इस साझेदारी की गहराई को पूरी तरह व्यक्त नहीं कर पाता। उन्होंने इस राजकीय यात्रा को अपने जीवन के सर्वोच्च सम्मानों में से एक बताया।

राजा चार्ल्स ने दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक, व्यापारिक और सैन्य सहयोग को बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। यह यात्रा इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि यह ट्रम्प की दूसरी आधिकारिक राजकीय यात्रा है—2019 के बाद उन्हें दोबारा यह सम्मान मिला है, जो किसी अन्य अमेरिकी राष्ट्रपति को अब तक नहीं मिला।

आज राष्ट्रपति ट्रम्प और ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के बीच कुछ अहम द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर होने और एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के आयोजन की उम्मीद है।

इस यात्रा के दौरान ब्रिटेन को 150 अरब पाउंड के अमेरिकी निवेश की बड़ी सौगात भी मिली है, जिसमें केवल माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 22 अरब पाउंड का निवेश शामिल है। दोनों देशों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), क्वांटम कंप्यूटिंग और असैन्य परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक नई प्रौद्योगिकी साझेदारी पर सहमति जताई है। इस समझौते के अंतर्गत अमेरिकी कंपनियों द्वारा ब्रिटेन में कुल 31 अरब पाउंड का निवेश किया जाएगा, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख भूमिका निभा रहा है।

यह राजकीय यात्रा न केवल कूटनीतिक दृष्टि से ऐतिहासिक रही, बल्कि तकनीकी और आर्थिक क्षेत्र में भी अमेरिका-ब्रिटेन संबंधों को एक नई दिशा देने वाली साबित हुई।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement