काठमांडू, 28 नवंबर । स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्री डॉ. सुधा शर्मा गौतम और नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव के बीच शुक्रवार दोपहर औपचारिक मुलाक़ात हुई। बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और अतुलनीय मित्रता पर जोर देते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में मौजूद द्विपक्षीय सहयोग को और अधिक मजबूत, टिकाऊ और प्रभावकारी बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई।
स्वास्थ्य मंत्री गौतम ने भारत की ओर से स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि नेपाल–भारत के संबंध गहरे और विश्वासपूर्ण हैं। उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, स्वास्थ्य बीमा, राष्ट्रीय औषध प्रयोगशाला की परीक्षण क्षमता वृद्धि तथा विदेशों में कार्यरत नेपाली श्रमिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को सरकार की प्राथमिकताओं में बताया।
राजदूत श्रीवास्तव ने भारत–नेपाल संबंधों के महत्व को रेखांकित करते हुए राष्ट्रीय औषध प्रयोगशाला के स्तरोन्नयन के लिए भवन निर्माण, आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने और प्रशिक्षित मानव संसाधन विकास में सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
