नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को इजराइली समकक्ष यैर लैपिड और बेंजामिन नेतन्याहू सहित त्योहार मनाने वाले समस्त यहूदी समुदाय को हनुक्का त्योहार की बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, “छग हनुक्का समीच इज़राइल के प्रधानमंत्री यैर लैपिड और त्योहार मनाने वाले सभी लोगों को छग हनुक्का समीच।”
प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मेरे दोस्त नेतन्याहू, इजराइल में दोस्तों और दुनिया भर में रोशनी के इस त्योहार को मनाने वालों को हनुक्का की बधाई। छग समीच।’’