'दिल्ली कला उत्सव' का हुआ समापन | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

'दिल्ली कला उत्सव' का हुआ समापन

Date : 20-Dec-2022

 नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.)। संस्कार भारती दिल्ली प्रांत और संगीत नाटक अकादमी के तत्वावधान में दो दिवसीय दिल्ली कला उत्सव का सोमवार को समापन हुआ। केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल उद्घाटन समारोह का हिस्सा रहे। इस दौरान अनेक कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी।

प्रसिद्ध नृत्यांगना पद्मभूषण डॉ. सरोजा वैद्यनाथन की शिष्याओं, प्रसिद्ध बांसुरी वादक प्रसन्ना कुमार, प्रतिष्ठित गायिका विधि शर्मा, प्रसिद्ध नृत्यांगनाओं ऋचा गुप्ता एवं समीक्षा शर्मा की नृत्य प्रस्तुति सहित, संगीत विधा से अवनीश त्यागी के समूह सहित संस्कार भारती की विविध विधाओं की भावप्रवण व आकर्षक प्रस्तुतियां दर्शकों को देखने को मिली। इस अवसर पर ‘भारतीय संस्कृति एवं विरासत’ विषय पर आयोजित ‘युवा पोस्टर प्रतियोगिता’ में सौ से अधिक प्रतिभागियों ने अत्यंत सुंदर चित्र बनाए। इस अवसर पर ‘संस्कारम्’ नामक स्मारिका का प्रकाशन भी किया गया।

उत्सव में संस्कार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक क्षेत्र के उत्तर क्षेत्र संघचालक डॉ. सीताराम व्यास, प्रसिद्ध नृत्यांगना रंजना गौहर, पद्मश्री से विभूषित विख्यात ध्रुपद गायक वसीफुद्दीन डागर की विशेष उपस्थिति रही। वरिष्ठ नाट्य निर्देशक जयप्रकाश सिंह द्वारा निर्देशित प्रखर क्रांतिकारी अरबिंदो घोष के जीवन पर केंद्रित नाटक ''निर्जन कारावास'' के मंचन को विशेष सराहना मिली।

प्रसिद्ध कवियों गजेंद्र सोलंकी, मनवीर मधुर, पूनम वर्मा व चरनजीत ‘चरन’ ने अपनी ओजस्वी और प्रभावी कविताओं से श्रोताओं को आनंदित कर दिया।

भारतीय कला-संस्कृति, धर्म-दर्शन, स्वाधीनता संग्राम, महापुरुषों आदि की प्रेरक पुस्तकों की प्रदर्शनी सहित लोक-कलाकारों के साथ ही कठपुतली, बाइस्कोप, सूत कातने वाले, जादूगर, नट आदि प्रस्तुतियों ने एक ओर जहां बड़ों को अपने बचपन की स्मृतियां ताजा हुईं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement