नई दिल्ली, (हि.स.)। पाकिस्तान से शनिवार को प्रकाशित अधिकांश अखबारों ने लाहौर हाई कोर्ट के जरिए पंजाब के मुख्यमंत्री परवेज इलाही और उनके मंत्रिमंडल को बहाल किए जाने की खबरें प्रमुखता से दी हैं। हाई कोर्ट ने सुनवाई 11 जनवरी तक स्थगित कर दी है। जस्टिस आसिम ने कहा है कि गवर्नर के आदेश पर अमल किए बगैर आप असेंबली नहीं तोड़ सकते। हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री को विश्वास मत लेने के लिए बाध्य नहीं किया है।
अखबारों ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के जरिए पीडीएम अध्यक्ष मौलाना फजलुर्रहमान और मुस्लिम लीग क्यू के अध्यक्ष शुजाअत चौधरी से मुलाकात किए जाने और पंजाब की स्थिति पर बातचीत किए जाने की खबरें भी दी हैं। इस्लामाबाद में आत्मघाती हमला होने की खबर देते हुए अखबारों ने बताया है कि इसमें हेड कांस्टेबल मारा गया है और 8 लोग जख्मी हुए हैं। शहर को तबाह करने से बचाने पर हेड कांस्टेबल को वीरता सम्मान देने का ऐलान किया गया है। अखबारों ने पंजाब विधानसभा में शोर-शराबा, गवर्नर के खिलाफ प्रस्ताव पास होने और तीन बिलों के मंजूर होने की खबरें दी हैं। अपोजिशन के वॉकआउट की खबरें भी हैं।
अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि इस्टैब्लिशमेंट से कोई संपर्क नहीं हुआ है। जनरल बाजवा ने सबको ट्रक की बत्ती पर लगा रखा था। इस्टैब्लिशमेंट एक हकीकत है। इसके ऊपर बैठा शख्स ही सबकुछ होता है। सरकार चुनाव को 2023 से आगे ले जाना चाहती है। मगर बिगड़े आर्थिक हालात में ऐसा मुमकिन नहीं है। अखबारों ने अमेरिकी सीनेट में पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति में मदद के लिए 4.3 अरब डॉलर की मंजूरी की खबरें भी दी हैं। यह रकम दूतावासों को चलाने और मादक पदार्थों को कंट्रोल करने के प्रयासों पर खर्च होगी।
अखबारों ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली सानिया मिर्जा के पहली मुस्लिम फाइटर पायलट बनने की खबरें दी हैं। अखबारों ने भारत में कोरोना से बचाव के लिए नजल वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दिए जाने की खबरें दी हैं। नजल वैक्सीन कोरोना वायरस के बूस्टर डोज प्रोग्राम में भी शामिल की जाएगी। अखबारों ने उत्तर प्रदेश के एक स्कूल में ‘लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी’ पढ़ाने पर प्रिंसिपल को सस्पेंड किए जाने की खबरें भी दी हैं।
अखबारों ने सिक्किम में सेना के ट्रक के बेकाबू होकर खाई में गिरने से सेना के तीन अफसरों समेत 16 सैन्य कर्मियों के शहीद होने की खबरें दी हैं। काबुल में यूनिवर्सिटी में महिलाओं पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ धरना प्रदर्शन में पत्रकारों और महिलाओं को गिरफ्तार किए जाने की खबरें भी छाई हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ के पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।
रोजनामा नवाएवक्त ने जम्मू-कश्मीर में सेना के जरिए 13 स्थानों पर घरों पर छापेमारी की खबर छापी है। श्रीनगर में जिन्ना की तस्वीर लगे पोस्टर जगह-जगह लगाए गए हैं। अखबार में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का एक बयान छापा जिसमें उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार अपने हाथकंडों से कश्मीर की जमीनी सच्चाई को बदल नहीं सकती है।
रोजनामा दुनिया ने भारत पर क्षेत्र में जंग के जुनून आरोप लगाते हुए खबर दी है कि आधुनिक हथियार खरीदने के लिए 843 अरब रुपये से अधिक की मंजूरी दी गई है। कश्मीर मीडिया सर्विस के अनुसार भारतीय रक्षा मंत्रालय ने लाइट टैंक, युद्ध पोत, मिसाइल रोधी जहाज और लांग रेंज गाइडेड बम आदि खरीदने के लिए यह राशि जारी की गई है।