leena nagwanshi Committed Suicide: सेलेब्स के सुसाइड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत ने सभी को सदमे में डाल दिया है। तुनिषा ने अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। अब खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ की रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीना नागवंशी ने भी आत्महत्या कर ली है। जी हां, 22 साल की लीना नागवंशी ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दी है। मामले की जांच चक्रधर नगर थाना क्षेत्र द्वारा की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। मौके से लीना के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। ये जानकारी उप निरीक्षक चक्रधर नगर पीएस इंगेश्वर यादव ने दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि, जब तक पुलिस पहुंची तब तक लीना नागवंशी के परिजन उसके शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार चुके थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक लीना नागवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी।
लीना नागवंशी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव थीं और उन्होंने 2 दिन पहले ही रील बनाकर शेयर की थी। उनकी रील्स को काफी पसंद किया जाता था। इंस्टाग्राम पर लीना के 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
आपको बताते चलें लीना नागवंशी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की एक लोकप्रिय सोशल मीडिया स्टार थीं। 22 साल की लीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं और आएदिन उनके रील्स वारयल होते रहते थे। लीना की अदाओं को फैन्स काफी पसंद करते थे, यहां तक कि लीना का अपना एक पॉपुलर यूट्यूब चैनल भी था। लीना के परिजनों का कहना है कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। वह बी कॉम थर्ड ईयर में पढ़ती थी।