सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहा ऑपरेशन कालनेमि | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

National

सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहा ऑपरेशन कालनेमि

Date : 14-Jul-2025

उत्तराखंड से शुरू हुई मुहिम, अन्य राज्यों में भी उठी मांग

देहरादून, 14 जुलाई । उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू किया गया ‘ऑपरेशन कालनेमि’ अब साेशल मीडिया का विषय बन गया है। धार्मिक चोंगा पहनकर आम लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने वाले फर्जी बाबाओं और ढोंगियों के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान को सोमवार को सोशल मीडिया पर जबरदस्त समर्थन मिला। ऑपरेशन कालनेमि ट्विटर (अब एक्स) पर ट्रेंड करता रहा और हजारों यूज़र्स ने इस मुहिम को सनातन धर्म की रक्षा का सशक्त कदम बताया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांच दिन पूर्व इस विशेष अभियान की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य था उत्तराखंड में सक्रिय ऐसे लोगों की पहचान और गिरफ्तारी, जो साधु-संत का वेष धारण कर धार्मिक स्थलों पर ठगी या अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त हैं। इस अभियान के तहत अब तक पूरे उत्तराखंड में 200 से अधिक ढोंगियों को जेल भेजा जा चुका है।

लोगों ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री धामी की निडरता और त्वरित कार्रवाई की जमकर सराहना की। कई यूजर्स ने उन्हें "सनातन धर्म का प्रहरी", "धर्म और श्रद्धा का रक्षक" तक कह डाला। वहीं, कई राज्यों के लोगों ने भी इस तरह की कार्रवाई की अपने राज्यों में भी मांग की है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि इस ऑपरेशन ने देश के जनमानस में गहरी छाप छोड़ी है।

सोमवार को जैसे ही यह ट्रेंड शुरू हुआ, घंटों तक ऑपरेशन कालनेमि टॉप ट्रेंडिंग में बना रहा। इससे पहले भी मुख्यमंत्री धामी धर्म और सनातन की रक्षा के लिए थूक, लव, लैंड जिहाद पर कार्रवाई के साथ ही धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई कर चुके हैं। जिससे पूरे देश में उनकी धर्मरक्षक की छवि बनकर ऊभरी है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement