केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सितम्बर में बिहार दौरे पर आयेंगे | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

National

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सितम्बर में बिहार दौरे पर आयेंगे

Date : 09-Sep-2025


पटना, 09 सितम्बर ।

केंद्रीय गृह एवं सहकारीता मंत्री अमित शाह अब बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। अमित शाह सितम्बर माह में दो बार बिहार का दौरे करेंगे। वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे और रणनीति तय करेंगे। उनके इस दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

गृह मंत्री अमित शाह 18 और 27 सितम्बर को पटना आएंगे। दोनों दौरों के दौरान वे राजग के प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे और विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव की दृष्टि से बिहार को पांच जोन में बांटा है और शाह इन पांचों जोन की अलग-अलग बैठक करेंगे।

अपने दौरे के दौरान राजग के भीतर सीट बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने की कोशिश भी अमित शाह करेंगे। भाजपा नेताओं से उन्होंने पहले ही दिल्ली में फीडबैक लिया है और अब सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने की दिशा में बातचीत करेंगे। हर दल की अपेक्षाओं पर मंथन किया जाएगा।

इस बाबत प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जयसवाल ने बताया कि अमित शाह अपने बिहार दौरे में पार्टी संगठन से जुड़े तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान उन्हें जमीनी स्तर पर मिले फीडबैक पर चर्चा होगी और चुनाव प्रचार की रूपरेखा तय की जाएगी।

वरिष्ठ पत्रकार अरुण पाण्डेय ने बातचीत में कहा कि अमित शाह का यह दौरा सिर्फ औपचारिक नहीं, बल्कि पूरी तरह रणनीतिक होगा। वे न सिर्फ सीट शेयरिंग पर अंतिम निर्णय लेंगे, बल्कि चुनावी रोडमैप तैयार करने और जमीनी कार्यकर्ताओं को दिशा देने का काम भी करेंगे। बिहार चुनाव में भाजपा और राजग की जीत की नींव इसी दौरे से रखी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बिहार की वर्तमान राजग की सरकार का कार्यकाल 23 नवम्बर 2020 से शुरू हुआ था। नीतीश सरकार का कार्यकाल इस साल यानी 2025 में 22 नवम्बर तक है। जाहिर है कि इससे पहले चुनाव होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि सितंबर से अक्टूबर के बीच आचार संहित लग जाएगी। अक्टूबर से नवंबर के शुरुआती हफ्ते के बीच मतदान और मतों की गिनती संपन्न कराई जा सकती है।

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement