मनमोहन सिंह को अर्थशास्त्र के लिए मरणोपरांत पीवी नरसिम्हा राव स्मृति पुरस्कार | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

National

मनमोहन सिंह को अर्थशास्त्र के लिए मरणोपरांत पीवी नरसिम्हा राव स्मृति पुरस्कार

Date : 10-Sep-2025

पूर्व प्रधानमंत्री और प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह को भारत के आर्थिक बदलाव और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए मरणोपरांत पीवी नरसिम्हा राव स्मृति अर्थशास्त्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

हैदराबाद स्थित पीवी नरसिम्हा राव स्मृति संस्थान (पीवीएनएमएफ) ने बुधवार को एक बयान में बताया कि पिछले हफ्ते राष्ट्रीय राजधानी में उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। यह पुरस्कार पूर्ववर्ती योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष और सेंटर फॉर सोशल एंड इकॉनमिक प्रोग्रेस के विशिष्ट फेलो मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने प्रदान किया। इस अवसर पर पीवीएनएमएफ के अध्यक्ष के रामचंद्र मूर्ति और महासचिव माधमचेट्टी अनिल कुमार भी उपस्थित थे।

अर्थशास्त्र में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए पीवीएनएमएफ ने इस पुरस्कार की स्थापना की थी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement