अमित शाह ने साणंद में 66 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन, 2029 तक समग्र विकास का वादा | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

National

अमित शाह ने साणंद में 66 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन, 2029 तक समग्र विकास का वादा

Date : 11-Sep-2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के साणंद विधानसभा क्षेत्र में 66 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के समग्र और टिकाऊ विकास का संकल्प दोहराया।

श्री शाह ने कहा कि वर्ष 2029 तक साणंद के हर गाँव में जलापूर्ति, सड़क, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता और वनीकरण जैसी बुनियादी सुविधाएँ सुनिश्चित की जाएँगी। उन्होंने क्षेत्र को गुजरात की प्रमुख औद्योगिक तहसीलों में बदलने का लक्ष्य भी रखा।

गृह मंत्री ने कहा कि जब धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा और साणंद के आसपास की औद्योगिक परियोजनाएँ पूरी होंगी, तो यह इलाका औद्योगिक दृष्टि से राज्य का सबसे तेज़ी से उभरता क्षेत्र बन जाएगा।

इसके अलावा, उन्होंने जानकारी दी कि कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत लगभग ₹150 करोड़ की अतिरिक्त विकास परियोजनाएँ भी साणंद क्षेत्र में लागू की जाएँगी। उद्योगपतियों के साथ हाल ही में हुई बातचीत के आधार पर एक सुदृढ़ प्रशासनिक ढाँचा तैयार किया गया है ताकि इन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।

अंत में, श्री शाह ने लोगों से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और गाँवों, स्कूलों व सार्वजनिक स्थलों पर अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement