प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के पीएम रामगुलाम की वाराणसी में उच्चस्तरीय वार्ता, द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक समीक्षा | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

National

प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के पीएम रामगुलाम की वाराणसी में उच्चस्तरीय वार्ता, द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक समीक्षा

Date : 11-Sep-2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में वह मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम की मेज़बानी करेंगे, जो 16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री रामगुलाम का वाराणसी पहुँचने पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने औपचारिक स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

यह यात्रा मार्च 2025 में प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंधों का प्रमाण है। उस समय दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को ‘बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक पहुँचाने की घोषणा की थी।

वाराणसी में दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में सहयोग के सभी आयामों की व्यापक समीक्षा की जाएगी। विशेष रूप से विकास साझेदारी, क्षमता निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और बुनियादी ढाँचे पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसके अलावा, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढाँचा और नीली अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा होगी।

हिंद महासागर क्षेत्र में एक रणनीतिक समुद्री पड़ोसी के रूप में मॉरीशस भारत के ‘महासागर दृष्टिकोण’ और ‘पड़ोसी पहले’ नीति का महत्वपूर्ण साझेदार है। दोनों देशों के बीच गहरा होता सहयोग न केवल परस्पर समृद्धि को बढ़ावा देता है, बल्कि वैश्विक दक्षिण की सामूहिक आकांक्षाओं को भी मजबूती देता है।

प्रधानमंत्री मोदी शाम को उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और राहत व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement